मामले का खुलासा, गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग
बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार, हत्या मामले में पुलिस द्वारा खुलासा न किये जाने से रोष का माहौल है। 18 मई को घटित इस घटना के बारे अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। शनिवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कराया जाय और मृतक मासूम बच्ची के परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने के साथ ही उसके पिता के इलाज की व्यवस्था, परिवार में एक सरकारी नौकरी, सरकारी आवाज, जमीन उपलब्ध कराया जाय।
मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार, हत्या के गंभीर मामले में लालगंज पुलिस के जांच की रफ्तार बहुत धीमी है। ऐसे में राज्यपाल स्वयं संज्ञान में लेकर पुलिस महानिदेशक से मामले की जांच कराकर सम्बंधित जांच अधिकारियों को निलम्बित कर नये सिरे से जांच कराकर हत्या मामले का खुलासा कराये। ज्ञापन सौंपने वालों में साधूशरन आर्य, गौरीशंकर कन्नौजिया, रामलौट सीपीएमएल, गौरी शंकर अर्जक, चंद्रिका प्रसाद, हृदय गौतम, दयानिधि आनन्द लवकुश राव, राजेश, जिग्नेश, अजय कुमार , शिवाजी पासवान, राहुल आजाद आदि शामिल रहे।