बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) जिला चिकित्सालय में बेरा टेस्ट मशीन को स्थापित किये जाने की मांग को लेकर दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज सिंह ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को ज्ञापन सौंपा और कहां की मंडल मुख्यालय के इस अस्पताल में मूक बधिर लोगों के लिए यह सुविधा अति आवश्यक है ज्ञापन लेते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने आश्वासन दिया किशीघ्र ही जिला चिकित्सालय में बेरा मशीन लगाए जाने के लिए शासन से पत्राचार कर उक्त सुविधा उपलब्ध कराए जाने का हर संभव प्रयास होगा।
ज्ञापन सौंपते हुए डॉक्टर मनोज सिंह कहा कि उक्त मशीन स्थापित हो जाने से मंडल मुख्यालय पर ही मरीजो को जांच की सुविधाएं मिल जायेगी उन्हें गोरखपुर अथवा लखनऊ जैसे शहरो का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।
अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि बस्ती मंडल मुख्यालय होने के बावजूद भी यहां पर बेरा टेस्ट मशीन स्थापित न होने से श्रवण क्षमता खो चुके लोगों को बेरा टेस्ट कराने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। बेरा टेस्ट मशीन स्थापित होने से न केवल मुख्य रूप से नवजात शिशुओं और बच्चों में सुनने की समस्याओं का पता लगाने में मंडल वासियों को मदद मिलेगी वहीं श्रवण क्षमता खो चुके लोगों को इस टेस्ट के माध्यम से विकलांग प्रमाण पत्र भी सुगमता के साथ मिल सकेगा। बेरा टेस्टको ब्रेनस्टेम इवोक रिस्पांस ऑडियोमेट्री भी कहा जाता है, एक श्रवण परीक्षण है जो कान से मस्तिष्क तक श्रवण मार्ग की जांच करता है। यह टेस्ट खासकर उन बच्चों में जो नियमित श्रवण परीक्षणों में भाग लेने में असमर्थ होते हैं मददगार होता है। मांग किया कि विकलांग कल्याण विभाग एवं शासन से जिला चिकित्सालय में बेरा टेस्ट मशीन अतिशीघ्र लगवाया जाय।
भाजपा नेता डॉ मनोज सिंह की बातों को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने गौर से सुना और शीघ्र ही नई सुविधा उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिया ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नेता राकेश जायसवाल वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप पांडे डॉ राम प्रकाश धीरेंद्र पांडे लल्लू समेत कई लोग मौजूद रहे।