अम्बेडकर नगर।वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछडे वर्ग के इण्टमीडिएट उर्तीण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ ने अपने पत्र संख्या 372 दिनांक 23 मई, 2025 द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु समय सारिणी जारी की गयी है। समय सारिणी के अनुसार वर्ष 2025-26 हेतु ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए पात्र आवेदकों द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित वेबसाइट https://obccomputertraining.upsdc.gov.in द्वारा दिनांक 14.06.2025 से 14.07.2025 तक आवेदन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं एवं आनलाइन आवेदन करने के पश्चात हार्डकापी समस्त संलग्नकों के साथ कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अम्बेडकरनगर में जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है।
जनपद अंबेडकरनगर के अधिक से अधिक इच्छुक पिछड़ी जाति के पात्र बेरोजगार युवक/युवतियों जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रु० 1,00.000.00 (रु० एक लाख मात्र) से अधिक न हो एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट तथा आयु अधिकतम 35 वर्ष से अधिक न हो, ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन करते हुये आवेदन पत्र मय संलग्नक कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अम्बेडकरनगर कमरा नं0-55/37 विकास भवन अम्बेडकरनगर में दिनांक 14.07.2025 के सांय-400 बजे तक जमा करना अनिवार्य है।*