अम्बेडकर नगर।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर (सड़क को छोड़कर) की परियोजनाओं की गहन समीक्षा किए।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों की निर्धारित समय सीमा से पीछे चल परियोजनाओं, हैंडओवर से सम्बन्धित परियोजनाओं, निर्धारित समयावधि के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं, अभी तक कार्य न प्रारंभ होने वाले परियोजनाओं, भूमि एवं फंड मामलों से संबंधित परियोजनाओं की संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ परियोजनावार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाएं संचालित परियोजनाओं में आपेक्षित मानव संसाधन लगाकर तीव्र गति से कार्य कराए, एवं पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को नियमानुसार हैंडओवर कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित विभागीय एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने आगामी एक सप्ताह में परियोजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए, इस अवसर पर उन्होंने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को पूर्णता प्रमाण पत्र संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने तथा संबंधित विभाग द्वारा तत्काल परियोजनाओं का निरीक्षण कर कमियों को अवगत कराने एवं कार्यदायी संस्था द्वारा उसे तत्काल दूर कराते हुए नियमानुसार हस्तानांतरित करने के कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं को सभी परियोजनाओं में समयबद्धता एवं कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे।