रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा कबीर आश्रम मूड़घाट मे पौधरोपण

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य )  रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा कबीर आश्रम मूड़घाट मे पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएफओ डॉ0 शिरीन सिद्दीकी रही। उन्होंने आम, कटहल, जामुन, मौसमी जैसे फलदार वृक्षों के पौधे लगाए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पृथ्वी को बचाये रखने के लिए पौधरोपण करना ही होगा जो इसके अस्तित्व के उपर आये संकट को बचा सकता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाबा राम लखन दास ने कहा कि संत महात्माओं ने वृक्षारोपण के महत्व को हर युग मे समझाया हैं हमें इसके महत्व को समझना होगा और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे।

कार्यक्रम संयोजक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा लक्ष्य संख्या से अधिक पौधों की सुरक्षा है इसलिए हम उन्हीं परिसर मे पौधरोपण कर रहे है जहाँ इन्हे सुरक्षा प्रदान किया जा सके। अध्यक्ष आनंद गोयल, सचिव विवेक अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि अभी पूरे वर्ष विभिन्न अवसरों पर पौधे लगाए जायेंगे।

कार्यक्रम मे डा0 डी के गुप्ता, मनोज अग्रवाल, कौशल त्रिपाठी, विवेक सिंह, अमित बाधवानी, मूड़़घाट ग्राम सभा के प्रधान परशुराम, राजकुमार, उप वन क्षेत्र अधिकारी, हरीशचंद वन दरोगा, जनार्दन, रवि एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।