अयोध्या 31जुलाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है l जिससे किसानों की फसल का नुकसान संबंधित बीमा कंपनी वहन करती है l उक्त बातें उप निदेशक कृषि अयोध्या डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने एक बात चीत के दौरान कही l उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन होने के चलते बाढ़, सूखा, अतिवृष्टि होने के चलते किसान अपनी फसल का अपनी ही आँखों के सामने नुकसान होते देखते हैं l उनके पास कोई उपाय नहीं होता है l इसलिए सरकार द्वारा फसलों का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करती है l फसल का बीमा कराने के लिए किसानों को समय समय पर जागृत किया जाता है l ताकि उनकी फसल का नुकसान कम से कम हो इसके लिए तमाम वीमा कंपनियों से अनुबंध किया गया है l जिससे किसान कम से कम मूल्य में अपनी फसल का बीमा करा कर सुरक्षित हो जाए और उनको प्राकृतिक आपदा से नुकसान की चिन्ता कम हो l श्री त्रिपाठी ने किसान भाईयों से अनुरोध किया हैं कि किसानों के फसल बीमा योजना की तारीख पहले 31 जुलाई 2023 थी लेकिन सरकार द्वारा किसानों को उनको सहूलियत देते हुए एक मौका 10 अगस्त तक दे रही है ताकि अधिकतम किसान फसल का बीमा करा सके l