बस्ती – बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज बस्ती में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी कक्षाओं की छात्राओं के अभिभावक विद्यालय में आए विद्यालय के अनुशासन पठन-पाठन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्वयं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विचार विमर्श किया गया एवं अभिभावकों नेअपने सुझाव भी दिए अभिभावकों ने विद्यालय के पठन-पाठन अनुशासन , व्यवहार की सराहना भी की ।
बैठक में रीता देवी ,अंजुम परवीन शबाना ,खालिदा अल्शबा, उमा सावित्री देवी, महिमा, रामचंद्र सहित सभी अध्यापिकाए एवं कर्मचारी उपस्थित थे अंत में प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया