सर्पदंश से महिला की उपचार के दौरान मृत्यु

बस्ती : खेत में काम करने गई महिला की सर्पदंश से मौत हो गई । सोनहटी गांव निवासिनी आरती देवी पत्नी शेर बहादुर यादव करीब 38 वर्षीया शनिवार को दोपहर बाद खेत में काम करने गई थी अचानक किसी सर्प ने उसके दाहिने हाथ में डस लिया जानकारी होने पर स्वजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले गए जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया। उपचार के दौरान देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य ने बताया है कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।