बस्ती: युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की दोपहर घर में कमरे के अंदर साड़ी के सहारे पंखे से लटकता हुआ शव मिला। स्वजन जिसकी सूचना दुबौलिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और स्वजन से जानकारी ली।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम अरखापुर गांव निवासी रामकेवल की 19 वर्षीय पुत्री नैन्सी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लगे पंखे से साड़ी के सहारे लटकता हुआ मिला। मृतक नैंसी के पिता राम केवल ने बताया घर के सभी सदस्य खेत में धान रोपाई के लिए गए थे। घर पर नैन्सी और उसकी छोटी बहन अंशिका तथा छोटा भाई सूर्यांश थे।करीब 12.30 बजे नैन्सी कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी के फंदे से लटक रही थी। आवाज सुनकर छोटी बहन अंशिका दौड़ी लेकिन दरवाजा नहीं खोल पाई। जब तक घर के अन्य सदस्य पहुंचे दरवाजा तोड़कर नैन्सी को नीचे उतारा तो वह दम तोड़ चुकी थी। नैन्सी मानसिक रोग से ग्रसित थी, जिसका इलाज बस्ती निजी चिकित्सक के यहां से चल रहा था। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असली कारण का पता चलेगा।