बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) स्काउट गाइड टीम का कार्य फ्लड मॉक ड्रिंक में सराहनीय रहा, खास तौर पर सीमित संसाधन में दो लाठी और चद्दर से स्ट्रेचर बनाकर या वह भी न मिलने पर हाथ से स्ट्रेचर बनाकर आपदा के वक्त या अन्य किसी आपात स्थिति में घायल या बीमार व्यक्ति की सहायता करना सराहना योग्य कार्य है यह विचार अपरजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने व्यक्त किया वह अमहट घाट पर चल रहे प्रदेश स्तरीय फ्लड मॉक ड्रिल कार्यक्रम में निरीक्षण के लिए पहुँचे थे, उपजिलाधिकारी बस्ती सदर शत्रुघ्न पाठक, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, मराठा लाईट इंफेंट्री अयोध्या की टीम, आपदा मित्र वालेंटियर की टीम, स्काउट गाइड बस्ती की टीम, सिविल डिफेंस की टीम, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग, पशुपालन आदि विभागों के लोग मौजूद रहे, जिला स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, संदीप कुमार सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट बस्ती मंडल बस्ती, डॉ. कुलदीप सिंह जिला सचिव, भूपेश कुमार सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, प्रताप शंकर पांडेय जिला संगठन आयुक्त स्काउट, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट विजय कश्यप, आदर्श मिश्रा, अनूप चौधरी, अनंत श्रीवास्तव, मंगलेश अग्रहरि आदि की सहभागिता रही।