जल जनित बीमारियों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बेलवानिया / खलीलाबाद (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) कबीर रेडियो और स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त प्रयास से ग्राम सभा बेलवानिया में सेहत सही, लाभ कई अभियान के तहत जल जनित बीमारियों को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के नगर अध्यक्ष जगत जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छ जल, साफ-सफाई और सावधानी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, और इसकी रक्षा हमारी जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम में कबीर रेडियो से जुड़े समर शर्मा ने अहम भूमिका निभाते हुए लोगों को जल जनित रोगों की पहचान, उनके बचाव और इलाज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने सरल भाषा में लोगों को बताया कि साफ पानी पीने, जलस्रोतों की सफाई रखने और व्यक्तिगत स्वच्छता से कैसे इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने में मदद मिलती है।