समाजवादी पार्टी ने मनाई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव और महासचिव व सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम सहित महानगर कमेटी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने छत्रपति शाहूजी महाराज के योगदान को याद करते हुए कहा, “छत्रपति शाहूजी महाराज कोल्हापुर रियासत के शासक थे। उनका शासन काल 1894 से 1922 तक रहा। इस अवधि में उन्होंने शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को विशेष लाभ मिला। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया, इस कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव व सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष चौधरी श्री चंद यादव, राकेश पांडे, प्रधान जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, ननकन यादव, योगेश श्रीवास्तव मिंटू, पार्षद राम भवन यादव, बाबूराम गौढ़, केशव राम कोरी, और राम दुलारे यादव सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।