भव्य साप्ताहिक स्तोत्र पाठ का किया गया आयोजन 

सनातन धर्म की परंपराओं का निर्वहन करते हुए ओजस मागधी मंच के तत्वावधान में 16 जून से 22 जून तक अनवरत विविध स्तोत्रों का ऑनलाइन पाठ किया गया. इनमें प्रस्तुतकर्ताओं के द्वारा गणेश पंचरत्न स्तोत्र, गंगाधर स्तोत्र, रुद्राष्टक, कनकधारा स्तोत्र, शिव तांडव स्तोत्र, राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र और मंगल गीत की प्रधानता रही. गयाजी से वाणी वंदना, गणेशदत्त मिश्र, कुंदन कुमार मिश्र, औरंगाबाद से चंदन कुमार पाठक, अजय कुमार पाठक और पटना जिला बिक्रम से श्रेया मिश्रा की भावपूर्ण लयात्मकता प्रस्तुति दी गई.

ओजस मागधी मंच के अध्यक्ष डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र ने बताया कि लोगों में संस्कारों के विकास के लिए और उन्हें आध्यात्मिक भावनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस मंच का यह एक प्रयास है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. सचिव उदय भास्कर ने कहा कि यह मंच आध्यात्मिक, साहित्य और संगीत के माध्यम से संस्कारों के प्रसारीकरण के लिए सदैव अग्रसर है. मंच के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि ओजस मागधी मंच शुरू से ही संस्कारों के साथ-साथ सदस्यों एवं जुड़े लोगों में सांगीतिक और सांस्कृतिक भावनाओं के विकास के लिए तत्पर है.

कार्यक्रम की सफलता में श्याम सुंदर मिश्र गयाजी, कौशल मिश्र मुंबई, सुशील कुमार मिश्र पुणे, विमल मिश्र कोलकाता, आशुतोष पाठक पटना, मुकुंद वत्स पटना, मनोज कुमार मिश्र औरंगाबाद, दुर्गेश पाठक औरंगाबाद, अजय कुमार मिश्र गयाजी का भरपूर सहयोग रहा.