महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। नेपाल की पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री सुजाता कोइराला ने शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंची इस अवसर पर वह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के जन्मोत्सव समारोह में भी सम्मिलित हुईं। राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन उन्होंने कहा, “भारत और नेपाल का संबंध सदियों पुराना है। यह रोटी-बेटी का रिश्ता है। जनकपुर के वासी होने के नाते, हम प्रभु श्रीराम के ससुराल से अयोध्या आए हैं और यहां आकर आत्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है । बातचीत में उन्होंने कहा कि अयोध्या आज जिस दिव्यता की ओर बढ़ रही है, वह पूरे विश्व के लिए एक सांस्कृतिक और धार्मिक प्रेरणा बनेगी। उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य की सराहना करते हुए इसे सनातन परंपरा का गौरव बताया। जन्मोत्सव समारोह में शामिल होकर उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास जी को शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु की कामना की।