कल मैने कश्मीर फाइलस देखी, उसमें कहा था “कि लोग कश्मीर को जन्नत कहते हैं और जन्नत को पाने के लिए उसी कश्मीर को तबाह करने पर तुले हुए हैं ” ये वाक्या मेरे दिल को छू गया है l सच में जहर से भी जहरीला होता है मीठा जहर l जहर से इंसान फिर भी बच सकता है, लेकिन मीठा जहर इंसान को तिल तिल मारता है l
ऐसा ही है पाकिस्तान, चाहे कश्मीर का मुद्दा हो या आतंकवाद का, पाकिस्तान हमेशा शहद में घोलकर भारत को जहर घोलकर देता रहा हैl
पर उसे पता नहीं भारत इतना कमजोर नहीं जितना वो समझता है l
ऑपरेशन सिंदूर परिचय है शिव और शक्ति का ,जब शक्ति ने प्रहार किया जब शिव ने विष पिया l ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया कि जब जब अधर्म के बादल मंडराएंगे,तब तब धर्म की पुनर्स्थापना के लिए धर्म का डंका बजेगा. भगवान श्री कृष्ण गीता जी के अध्याय 4 श्लोक 7 और 8 में कहते हैं…
“यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥
जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब मैं अपने रूप में अवतार लेता हूँ। साधुओं की रक्षा करने के लिए, दुष्कर्मियों का विनाश करने के लिए और धर्म की स्थापना करने के लिए मैं युग-युग में अवतरित होता हूँ।
और हमारी भारतीय सेना ने इसी को चरितार्थ करते हुए pok और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. अब ये जहर पाकिस्तान को खुद पीना होगा l
यही है भारत का नया रूप-आत्मनिर्भर, सशक्त और आत्म संरक्षण के प्रति सजग l
जय हिंद जय भारत
नेहा वार्ष्णेय (पुत्री श्री ध्रुव नंदन)
दुर्ग छत्तीसगढ़