पैरा मेडिकल एक्स रे टेक्नीशियन की छात्रा का एम्स में हुआ चयन

अम्बेडकर नगर।मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने किया नाम रोशन , बताते चले की सपना मौर्या जो की पैरा मेडिकल एक्स रे टेक्नीशियन बैच 2020 – 2021 की छात्रा रही है का चयन जोधपुर एम्स में जूनियर रेडियोग्राफर के पद पर हुआ है इससे रेडियोलोजी विभाग के साथ साथ पूरे मेडिकल कॉलेज में हर्ष का माहौल है। ज्ञातव्य हो की एम बी बी एस व नर्सिंग के अतिरिक्त इस चिकित्सा महाविद्यालय में 25 सीटे एक्स रे टेक्नीशियन एवम 25 सीटे लैब टेक्नीशियन की भी है। सपना मौर्य जो की जिला अम्बेडकर नगर टांडा से ही है , इनकी माता स्वर्गीय शशिकला देवी, पिता इंद्रदेव मौर्य जो की पेशे से किसान है और किराने की दुकान से अपनी रोजी रोटी प्राप्त करते हैं। बेटी की सफलता इस बात को बल देती है की बेटियां किसी से कम नहीं । मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. मुकेश यादव, विभागाध्यक्ष पैरा मेडिकल एवम विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डा. राजेश गौतम तथा नोडल रेडियोलोजी डा.विवेक श्रीवास्तव ने अपनी छात्रा की इस सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना