साहित्य की पुकार
साहित्य न बिकता है, न झुकता है,
वह तो भीतर की लौ में सुलगता है।
ना नाम के पीछे, ना दाम के लिए,
बस सत्य के संग वह चल पड़ता है।
जो शब्द बेचें, सम्मान खरीदें,
वो क्या जानें भावों की पीड़ा।
UPI की रसीद से जो गौरव पाएं,
उनकी लेखनी रहेगी रीता।
झूठे मंच, नकली तमगे,
भाषा को बना रहे हैं मज़ाक।
हिंदी का ये अपमान देखकर,
क्या अब भी रहेंगे हम चुपचाप?
अब उठो, बहिष्कार करो,
इस छद्म प्रतिष्ठा को नकारो।
साहित्य को साधना रहने दो,
इसे न बिकने दो, न हारो।
– डॉo सत्यवान सौरभ
—
– डॉo सत्यवान सौरभ,
कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, आकाशवाणी एवं टीवी पेनालिस्ट,
333, परी वाटिका, कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी) भिवानी,
हरियाणा – 127045, मोबाइल :9466526148,01255281381