अयोध्या -यातायात की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना हमारा प्रथम उत्तरदायित्व है l हम सभी सरकार की निर्देश के अनुसार सुबह से ही यातायात सुचारु रूप से चले और ताजिया दारो को कोई तकलीफ न हो इसके लिए लगातार डटे ही है उक्त बातें चंद्रमौली पांडे टी एसआई उदया चौराहा बड़ी बुआ पर पूरी टीम के साथ यातायात के नियमों का संचालन करते हुए कही । उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरुप कही कोई अशांति न फैले और ताजियादारो को बिना कोई तकलीफ़ गंतब्य तक पहुँच जाये । जो ताजिया दफन कराने आते थे उनको नियमित स्थान पर ताजिया दफन कराने के लिए टी एसआई चंद्रमौली पांडे की पूरी टीम की तैनात रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *