दुबौलिया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलमा क्षेत्र से युवक गाड़ी से रविवार को मंदिरों मे दर्शन के लिए मध्य प्रदेश वा राजस्थान भी टहलने गए थे। शुक्रवार को दर्शन से वापस आते समय बाराबंकी के सफेदाबाद के पास उन लोगो की कार अज्ञात वाहन से भिड़ गई। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के चिलमा बाजार निवासी रजनीश अग्रहरी(30) वर्ष दिनेश चौधरी(28) निवासी सबई घीसा, प्रशांत चौधरी(24) वर्ष, निवासी चिलमा परसन व श्यामपाल चौधरी(30) वर्ष निवासी रैयल , कार से मध्यप्रदेश के महाकाल दर्शन वा राजस्थान भी टहलने के लिए गए थे शुक्रवार को वापस घर आ रहे थे अभी वह लखनऊ बाराबंकी के बीच सफेदाबाद के पास ही पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई। जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर आसपास के लोगों ने जेब से मिले पहचान पत्र को देखकर परिजनो को सूचना दी परिजन पहुंचे व अस्पताल के लिए ले गए जहां इलाज के दौरान प्रशांत चौधरी की मौत हो गई वंही बाकी तीन का इलाज चल रहा है।
प्रशांत ट्रैक्टर चलाकर करता था परिवार का भरण पोषण
-मृतक दो भाई चार बहन
दुबौलिया थाना क्षेत्र के चिलमा परसन गांव निवासी प्रशांत दो भाई 4 बहन हैं प्रशांत ट्रैक्टर को चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके मौत होने की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने बताया शव को मेडिकल कॉलेज के मर्चरी में रखा गया है शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मिल शव मिल सकेगा।