मेहदावल, संतकबीरनगर ।नगर पंचायत के तहसील कार्यालय के समीप शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली तथा विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों में भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी मेहदावल लाया। जहां चिकित्सकों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे का प्राथमिक उपचार करने के साथी गंभीर हालत देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
शुक्रवार को मेहदावल तहसील के समीप ट्रैक्टर टाली की चपेट में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई मामले की सूचना पुलिस को मिली तो चीता मोबाइल की टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी मेहदावल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बखिरा थाना क्षेत्र के बरडाढ निवासी सिद्धार्थ कुमार गौतम पुत्र बाबूलाल उम्र करीब 22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल 21 वर्षीय रवि कुमार का प्राथमिक उपचार करने के साथ ही जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल हुए थे जिसमें एक की मृत्यु हो गई दूसरे घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना से संबंधित कोई तहरीर नहीं मिली है यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के कब्जे में है।