खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं चौपाल लगाकर सुनी

कुदरहा, बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र  के ग्राम पंचायत टेगरिहा राजा के पंचायत भवन पर खंड विकास अधिकारी विनय दुबे ने चौपाल कार्यक्रम में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चौपाल में कुल नौ मामला आया।
        शुक्रवार को ग्राम प्रधान किस्मत्ता देवी व सचिव गोरखनाथ यादव के नेतृत्व में पंचायत भवन पर गांव की समस्या गांव में समाधान योजना के तहत चल रहे चौपाल कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विनय कुमार दुबे पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र ने ग्राम पंचायत में संचालित होने वाली योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
चौपाल में मुनीराम ने बकरी शेड की मांग की गई। कलवारी रामपुर तटबंध के दक्षिण पुरवे के लोगों ने स्थायी निदान की मांग की। एक सुर में लोगों ने कहां सरयू का जलस्तर बढ़ते ही लोगों को बंधे पर शरण लेनी पडती हैं।  जिसे हम लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए खंड विकास अधिकारी से आग्रह किया। चौपाल कार्यक्रम में  शौचालय, आवास, वृद्धा व विधवा पेंशन का मामला छाया रहा। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने सचिव से शौचालय, वृद्धा एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियो की ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
     कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र चौरसिया, गोपाल, क्षितिज वर्मा, पंचायत सहायक अनीता, पुनीता देवी, दुर्गावती देवी, वासुदेव, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, राजेंद्र मनोज कुमार, मंजू, मुकेश, प्रभु दयाल सहित  ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *