रिपोर्ट कालिंदी तिवारी
संत कबीर नगर – उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक दिनांक 31 जुलाई 2023 को अपरान्ह 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एकल मेज व्यवस्था के अन्तर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित मामलों की समीक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, उद्यम सारथी/निवेश सारथी ऐप, एम0एस0एम0ई0 ईकाईयों में शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम सोच को लघु एवं उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 के बारे में जानकारी, ग्लोबल इन्वेर्स्टस समिट-2023 में प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा, औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के मामलों पर विचार के साथ-साथ औद्योगिक ईकाईयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।