संवाददाता अनुराग उपाध्याय
रानीगंज – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश एवम सचिव अपर जिला जज नीरज बरनवाल के मार्गदर्शन में तहसीलदार रानीगंज धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में रानीगंज तहसील के शिवगढ़ विकास खंड में विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में उपस्थित चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल महावीर यादव ने उपस्थित लोगो को कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि महिला हितों के लिए के संरक्षण के लिए प्राधिकरण द्वारा योजनाएं संचालित हैं जिससे लोगो को समान रूप से कानूनी सहायता उपलब्ध हो सके । तहसीलदार रानीगंज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग राजस्व संबंधी विवादो में पड़कर अपना समय व धन खर्च करते हैं वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यम से शुरुवाती स्तर पर ही यदि मामलो का सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कर लिया जाए तो लोग खुशहाल होकर जीवन जी पाएंगे । सीनियर पैनल अधिवक्ता विश्वनाथ त्रिपाठी ने वैवाहिक विवाद घरेलू हिंसा दहेज प्रथा बाल विवाह आदि पर प्रकाश डाला । खंड विकास अधिकारी शिवगढ़ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने कहा कि सरकार मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिला सुरक्षा को लेकर योजनाएं चला रही है थाना स्तर पर महिलाओ की सुनवाई के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है लोग बिना डर भय अपनी शिकायत लेकर थानो पर आ सकते हैं या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं । महिला कल्याण विभाग की जिला समन्यवक प्रिया जायसवाल ने विधवा पेंशन से संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओ के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी ।शिविर का संयोजन करते हुए पीएलवी दिनेश कुमार मिश्र ने लोक अदालत के लाभ विधिक सहायता लीगल एड क्लीनिक लॉ क्लब आदि की जानकारी दी । विकास खंड परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 11 फलदार व छायादार पौधरोपण कर प्रकृति सुरक्षा एवम संरक्षण का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम का संचालन पीएलवी अनिल पांडेय ने किया । शिविर में उपनिरीक्षक अवनीश सिंह पीएलवी महेंद्र तिवारी रामचंद्र मिश्र सुरेंद्र सरोज विशाल त्रिपाठी पंचायत सहायक हरीश यादव मोहित सरोज असरफ अंसारी अरुण पटेल मजिदा बानो नूर आलम जयश्री देवी चांदनी दुबे कंचन यादव विनीता यादव शाहजहां बानो सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।