बस्ती। बृहस्पतिवार की दोपहर परशुरामपुर थाना के अंतर्गत सिकंदरपुर का है। जहाँ घर की छोटी बहु ज्योति पति पंकज गुप्ता ने अपनी सास लक्ष्मी पति राधेश्याम उम्र 60 वर्ष को पलटे को हथियार बनाकर पीट कर उन्हें लहु लुहान कर दिया। जिसमें सास लक्ष्मी को सिर में गंभीर चोट आई और दाहिने में हाथ भी चोट आई, बीच बचाव में हाथ कट गया। अपनी माँ की हालत गंभीर देखकर घर में उस समय उपस्थित उनकी बेटी रेनू गुप्ता उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सर में गंभीर चोट देखते हुए श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। मौके पर उपस्थित 108 की एम्बुलेंस UP32FG0706 घायल लक्ष्मी को लेकर तत्काल वहां से अयोध्या मेडिकल कॉलेज के निकल गई। रास्ते में उनकी हालत गड़बड़ हो गई और बहुत बेहोशी की हालत में आ गई, तभी तत्काल ईएमटी मनोज ने कंट्रोल रूम में उपस्थित ईआरसीपी डॉक्टर से सलाह लेकर आवश्यक दवाइयों एवं एंबुलेंस में उपस्थित उपकरण की मदद से उपचार करते हुए सुरक्षित श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या में पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।