बस्ती। थाना छावनी पुलिस ने वांछित शातिर चोर जसवन्त उर्फ अनुज विश्वकर्मा (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम डुहवा मिश्र को ग्राम बबुरहवा अंडरपास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की हीरो स्प्लेंडर बाइक, एक 12 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी थाना कोतवाली अयोध्या में दर्ज मुकदमे में वांछित था। पूछताछ में उसने नशे का आदी होने और आजीविका के लिए चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह तमंचा नेपाल से लाया था। आरोपी के खिलाफ पहले से 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद समेत आठ पुलिसकर्मी शामिल रहे।