अयोध्या जनरल इंश्योरेंस की राष्ट्रीयकृत कम्पनी नेशनल इन्स्योरेन्स कम्पनी, द न्यू इंडिया इत्यवारेस कम्पनी व यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के सभी अभिकर्ताओं ने सामूहिक रूप से एकदिवसीय हड़ताल कर अपना काम बंद रखा। अभिकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हड़ताल करके अपनी संगठन की ताकत को दिखाया। सभी अभिकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को अपने संगठन के माध्यम से ऊपर के अधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाने का संकल्प लिया। छह सूत्रीय मांगों को लेकर हुई हड़ताल में प्रमुख रूप से पी.के. सिंह, दिनेश चन्द्रा, सुरेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रवीण पाण्डेय, सभाजीत दुबे, मुकेश यादव, वैभव सिंह, अमरदीप सिंह, सुशील श्रीवास्तव, महेश कुमार गुप्ता, महेशचन्द्रा, अंजनी जायसवाल, विमल गुप्ता, सुजीत सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, प्रसून सिंह, लालमनि मिश्रा, विजय यादव आदि ने भाग लिया।