बस्ती – जिले में गौर थाना क्षेत्र के बलुआ समय माता स्थल के समीप एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है।
आज यहाँ यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बस्ती से गोंडा की तरफ जा रहे हैं मोटरसाइकिल सवार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे शत्रुघ्न, मूलचंद निवासी ग्राम रसूलपुर जनपद गोंडा तथा आनंद निवासी ग्राम सलालपुर जनपद उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना से पूरे जनपद में शोक की लहर है।