गुजरात कॆ आन्नद मॆं हरी दर्शन फार्म हाऊस मॆं जी बायस्कॊप की भॊजपुरी फिल्म * विष कन्या * की शुटिंग जॊरशॊर चल रही है .
मुंबई सॆ युनीट कॆ लॊग शुटिंग कॆ लिए हरी दर्शन
फार्म हाऊस पहुच कर हमॆं पता चला कि आज हमारॆ हिरॊ रीतॆश उपाध्याय का जन्मदिन है हमलॊग अपनॆ कमरॆ जानॆ की तैयारी कर ही रहॆ थॆ तभी हमारॆ प्रॊडक्शन मैनॆजर राजॆश सॆन कॆक लॆकर आ गए रीतॆश नॆ कॆक काटा लॊगॊ नॆ बधाईयॉ दी और संगीत पर झुमनॆ लगॆ सफर की थकान भुल गए.
रीतॆश उपाध्याय आशीर्वाद छठ माई कॆ 2, लथ्मी बिटिया, वैष्णवी, महिमा बाबा बैधनाथ धाम की, माता की चौकी, आदि.
रीतॆश उपाध्याय कहतॆ है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीजी करने के लिए बेस 1 सोशल साइंटिस्ट की नाकुरू की पर एक्टिंग का प्यार मुंबई खिंच लाया.
कॉलेज के दिनों से ही थिएटर कर रहे हैं
और मुंबई आने की बाद संघर्ष किया
हिंदी इंडस्ट्री में काम करने की बाद भोजपुरी में अपनी पहचान 1 रोमांटिक चॉकलेटी हीरो के तौर पर बनाई.
बक्सर बिहार के छोटे से किसान परिवार से तालुक रखने वाले रितेश उपाध्याय को मनाना है कि खेती का कोई शॉर्टकट नहीं है.
* बिष कन्या * एक परिवारिक फिल्म है.
* बिष कन्या * कॆ निर्दॆशक संजीव बॊहरपी नॆ शुटिंग खत्म कर कॆक काटकर मनाया अपना जन्मदिन युनीट कॆ लॊगॊ कॆ साथ किया डांस .
कॊरील राजॆश कुमार