गोरखपुर:: “प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार द्वारा जन जन के सहयोग से किये जा रहे सेवाओं से २७ जुलाई को भारत रत्न, मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिन के अवसर पर सेवायें समर्पित करते हुए उनको शत शत नमन किया ।
प्रयास एक परिवर्तन का परिवार द्वारा शहीदों व अन्य महापुरुषों को सेवाओं द्वारा नमन किया जाता है, इसी परंपरा में सर्वप्रथम डॉ कलाम साहब को सेवाओं द्वारा नमन किया गया। आज के इस दूषित राजनीतिक व सामाजिक जीवन में हम सबके लिये डॉ कलाम के कार्य, उनके विचार ,राष्ट्र के प्रति निष्ठा हमेशा अनुकरणीय रहेंगे, जिनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की उन्नति को समर्पित रहा व जीवन के अंतिम दिन भी वो सक्रिय रूप से एक आयोजन में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे, ऐसे महापुरुष सदियों में भारत भूमि के सेवार्थ जन्म लेते हैं, पूरा देश उनके किये गये कार्यो के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा।उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में मरीजों में केला, सेब,बिस्कुट व जूस का वितरण किया गया, साथ साथ जरूरतमंदो में भोजन वितरण किया गया। सेवाओं में जनसेवा संस्थान के सत्य दास बिस्वास, अनूप सर्राफ, के एम श्रीवास्तव, रंजीत बदलानी, रमाशंकर कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, सीमा, विनीता, सृष्टि, वेदांशी जालान, अजय, डॉ0 विक्रांत, पारूल, मनोज, शरद खंडेलवाल, अमित जालान, प्रफुल्ल, अजय शर्मा आदि का सहयोग रहा। संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गत 6 वर्षो में जन जन के सहयोग से 6 लाख से ज्यादा जरूरतमंदो के लिए की गई। आने वाले वर्षो में अन्नपूर्णा मुहिम में 10 लाख लोगों के लिए प्रस्तावित भोजन सेवाओं में ताकि खाली पेट न सोये कोई, एवम संवेदनशील समाज निर्माण अभियान में आप सभी संवेदनशील जनों की सहभागिता का प्रयास है, हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सबके यथा सम्भव सहयोग से पूर्व की भाँति ये सेवायें करने में भी सफल होंगे, एक व्यक्ति के भोजन के लिए मात्र रु 25 से आप सहयोग कर सकते हैं।किसी भी सहयोग, सुझाव एवम जानकारी के लिए आप इस मोबाइल नंबर 9415332764 पर सम्पर्क कर सकते हैं।