पावन सावन मास में अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब धार्मिक परिषद् पटल पर दि. 27/07/2023 सायं 5 बजे “एक शाम शिव के नाम” एक काव्यमय भजन संध्या आयोजित किया गया।
भजन संध्या की अध्यक्षता प्रसिद्ध भजन गायिका विनीता लावानियां रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मीता लुनियाल द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ। भजन संध्या का खूबसूरत भक्तिमय संचालन युवा कवियित्री ऋषी श्रीवास्तव लखनऊ ने किया।
भजन संध्या में रामनिवास तिवारी आशुकवि, (निवाड़ी) , शिल्पा दीपक पंड्या, प्रेमलता रसबिंदु (गोरखपुर), सुषमा पटेल, डॉ कुमारी चंदा देवी स्वर्णकार, शीतल भाटिया, भुज, मनोहर सिंह चौहान मधुकर, मीता लुनिवाल, क्षमा पाण्डेय, अर्चना सक्सेना, संतोष तोषनीवाल, डॉ शशिकला अवस्थी इंदौर, राजीव जिया कुमार,डा.अर्चना श्रेया, सतीश शिकारी, सुधीर श्रीवास्तव ने अपनी भक्ति मय काव्य पाठ,भजन से माहौल भक्तिमय कर दिया।
संस्थापिका डा. अर्चना श्रेया ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी की प्रस्तुतियों पर उनका उत्साह वर्धन किया और सुंदर भजन सुनाया। संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव ने ऐसे आयोजनों की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब अपने पांच पटलों के माध्यम से विभिन्न साहित्यिक सामाजिक, आध्यात्मिक और साहित्यिक आयोजन निरंतर कराता रहता है। फेसबुक पटल पर एकल काव्यपाठ/धार्मिक व्याख्यान का आयोजन लगातार चल रहा है।
अंत में संयोजक सतीश शिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से सात्विक विचार जन्म लेते हैं, जिसका असर हमारे जीवन, परिवार और समाज के साथ समूचे संसार के लिए उपयोगी होते हैं। हमारी मन: स्थिति सकारात्मक बनती है। इसी के साथ आयोजन के संपन्न होने की घोषणा की।