लखनऊ राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी मोहम्मद अनीस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को नौबस्ता पुलिया क्षेत्र से हिरासत में लिया। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 74/75 और पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामला 9 मई का है, जब बच्ची के पिता ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मोहम्मद अनीस नामक व्यक्ति ने उनकी बेटी को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।सूचना मिलने पर मड़ियांव थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को उसी रात करीब 9:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद अनीस (उम्र 45 वर्ष), पुत्र मोहम्मद हफीज, निवासी अलीनगर, नौबस्ता पुलिया, थाना मड़ियांव के रूप में हुई है। उसका मूल निवास स्थान अब्दुल अजीज रोड, भोलेनाथ कुआ, थाना सआदतगंज बताया गया है।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सभी मानवाधिकार व न्यायालयीय दिशानिर्देशों का पालन किया। मामले की जांच के साथ-साथ पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल कर रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक नितिन कुमार, कांस्टेबल मंजेश कुमार और कांस्टेबल जितेन्द्र पाल की भूमिका सराहनीय रही।पुलिस ने बताया कि बच्ची का बयान लेकर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।