लखनऊ सामाजिक न्याय और शिक्षा की मशाल जलाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले और महिलाओं-बच्चियों की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म ‘फुले’ का विशेष प्रदर्शन शनिवार को सहारागंज स्थित एक मल्टीप्लेक्स में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा रहे, जिन्होंने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठाई।इस अवसर पर डॉ. आशुतोष वर्मा और वरिष्ठ नेता फखरूल हसन चांद ने कहा कि ‘फुले’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का माध्यम है। इस फिल्म में फुले दंपति के सामाजिक संघर्ष, शोषित-वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्य और शिक्षा के प्रसार की भावना को संवेदनशील ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस प्रेरणादायक फिल्म को अधिक से अधिक लोग देख सकें, इसके लिए इसे टैक्स फ्री घोषित किया जाए।फिल्म प्रदर्शन कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इनमें फ़ाक़िर सिद्दीकी, सुशील दीक्षित, नाहिद लारी खान, अनीस राज़ा, विनीत कुशवाहा, राम करन निर्मल, नवीन धवन बंटी, पूजा शुक्ला, विजय सिंह यादव, दीपक रंजन, अतहर हुसैन, रितेश पटेल, महेंद्र यादव, रज़िया नवाज़, वंदना मिश्रा, मीरा वर्धन, किन्नर पायल सिंह, बक्कास खान, वंदना चतुर्वेदी, जुबैर सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत में फिल्म को समाज में बदलाव और सामाजिक समरसता के लिए प्रेरक बताते हुए सभी ने एक स्वर में इस प्रकार की फिल्मों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।