संभागीय परिवहन अधिकारी ने आई टी आई  में बने मोटर ड्राइविंग इंस्टिट्यूट का किया औचक निरीक्षण

बस्ती – संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रशासन) फरीदउद्दीन का आज,परिवहन कैम्प कार्यालय आईटीआई बने मोटर ड्राइविंग इंस्टिट्यूट का औचक निरीक्षण, ड्राइविंग ट्रेक के निरीक्षण में निर्देश दिया कि अगल बगल बढ़े झाड़ियों को साफ रक्खे, ट्रेक पर मार्किंग होना चाहिए जिससे ट्रेक प्रयोग करने वाले अभ्यर्थी को पता हो।उन्होने आर आई संजय कुमार दास को निर्देश दिया कि कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।पुराने लर्निंग आवेदन फार्म या लाइसेंस फार्म को नष्ट किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि कार्यालय में सिर्फ आवेदन कर्ता ही आवे ,अनावयस्यक लोगों का प्रवेश न हो।उन्होंने कहा आवेदन कर्ता लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑन लाइन आवेदन कर स्वं कर घर बैठे लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं , कार्यालय में आने की आवस्यकता नहीं है, स्थाई लाइसेंस के लिए स्वं के वाहन लाकर ट्रेनिंग ट्रेक पर टेस्ट देकर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *