प्रचार वाहन जनपद में भ्रमण कर योजना का करेंगे प्रचार-प्रसार
बहराइच – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधायक नानपारा राम निवास वर्मा के साथ चार पहिया व दो पहिया ‘‘प्रचार-वाहनों’’ को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि श्री टी०पी०शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
उप निदेशक शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किये गये 03 प्रचार वाहन जनपद की समस्त तहसीलों, विकास खण्डों, गॉवों, प्रमुख बाज़ारों एवं हाटों, कार्यालयों इत्यादि का भ्रमण कर सभी ऋणी व गैर ऋणी कृषकों को बीमा योजना के प्रति जागरूक करेगें ताकि जनपद के अधिक से अधिक किसान 31 जुलाई 2023 तक अपनी फसलों का बीमा कराकर फसलों को होने वाली क्षति से सुरक्षित हो सकें। उप निदेशक श्री शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2023 में 03 फसलें धान, मक्का एवं अरहर की अधिसूचित हैं, जिनका बीमा कराने हेतु 2 प्रतिशत की दर से प्रीमियम की धनराशि कृषकों द्वारा देय है। जनपद के सभी ऋणी व गैर ऋणी किसान 31 जुलाई 2023 तक योजना अन्तर्गत पंजीकरण कराकर बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः