बस्ती। भारत स्काउट और गाइड नेशनल ट्रेनिग सेंटर तारादेवी शिमला में चल रहे आर ओ टी के ऑफिसर ऑफ द डे कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट जनपद मण्डल बस्ती के नेतृत्व में लीडर ऑफ द कोर्स एस एस रॉय डिप्टी डायरेक्टर नेशनल ट्रेनिग सेंटर पचमढ़ी को सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के तरफ से अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया, सम्मानित करने वाली टीम में लाखन सिंह, वीएस लवानिया और कोमल सिंह शामिल रहे, एल एस वर्मा एसटीसी हरियाणा, ओंकार सिंह एसओसी पंजाब, हेमंत कुमार एसटीसी पंजाब, तपिन्दर सिंह, गुरुचरन सिंह, रामचन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।