पहलगाम आतंकी हमले पर समाजवादी पार्टी ने जताया शोक, सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग- राकेश यादव

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय में पार्टी नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या की है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने उन कश्मीरियों की भी सराहना की जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर पर्यटकों की जान बचाई। श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और आतंकवादियों के आकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों पर हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया है। उन्होंने उस कश्मीरी नागरिक की बहादुरी को सलाम किया जिसने पर्यटकों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। मीसम ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर उपाध्यक्ष संजय सिंह, श्रीचंद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, अहमद जमीर सैफी, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, पूर्व पार्षद राम अजोर यादव, फहमीदा कुरैशी, प्रवीण राठौर, ऋतुराज सिंह, नूर बाबू, सुनील तिवारी और अजय यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।