छत के रास्ते घर में घुसे चोर, जेवरात व नकदी लेकर फरार

 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के थरौली गांव में बीती बुधवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित श्री राम त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चोर उनके घर की छत के रास्ते अंदर घुसे और अलमारी में रखे कीमती गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान में सोने का हार, दो चेन, झुमका, बाली, दो अंगूठी, चार पायल, हाथ पलानी, रक्षाबंधन, नौ बिछिया और करीब 24,000 रुपये नकद शामिल हैं। पीड़ित ने लालगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।