बिना अनुमति रखी जा रही प्रतिमा से लोगों में आक्रोश, 50 पर मुकदमा

अंबेडकर मूर्ति स्थापना पर विवाद:
वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के कोइलसा गांव की घटना को आक्रोश
कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक प्रतिमा निजी घर में रखने का आदेश
बस्ती: वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम कोइलसा गांव में एक विवाद सामने आया है। पुलिस ने नौ नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। आरोप है कि गांव के 50 लोग बिना अनुमति डा. भीमराव अंबेडकर व भगवान बुद्ध की की प्रतिमा स्थापित करने जा रहे थे। इसके लेकर गांव के अन्य लोगों में आक्रोश फैल गया था। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। एसडीएम शत्रुहन पाठक, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी अपनी टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि ग्राम कोईलसा में स्थित गाटा संख्या 361 में 63 एयर अंबेडकर पार्क की भूमि दर्ज है। उस भूमि को क्षति पहुंचाते हुए अंबेडकर की पांच फुट, भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा करीब तीन फुट उंची प्रतिमा बिना विधिक अनुमति प्राप्त किए व बिना सूचना दिए रखा जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी शुरू हो गई। प्रशासन ने बिना अनुमति मूर्ति स्थापना को गैरकानूनी बताते हुए इसे हटाने का निर्देश दिया । पुलिस विधिक प्रक्रिया पूरी होने तक मूर्ति को सम्मानपूर्वक गांव के रामदास के घर में सुरक्षित रखवा दिया ह

विधि विरुद्ध कार्य किए जाने पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी की तहरीर पर कोइलसा गांव निवासी ज्ञानदास, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहन चौधरी, अरविंद,सत्यराम, अशर्फी, बसंत, संतराम, पवन उर्फ मखंचु व बब्बू समेत 50 लोगों पर पूर्व नियोजित ढंग से योजना बनाकर अन्य लोगों को उकसा कर विधि विरूद्ध कार्य करने का आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।