संवाददाता अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ – पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एडिशनल एसपी पश्चिमी रोहित मिश्र, एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र के साथ थाना कोतवाली नगर स्थित आईटीआई परिसर में विजय पार्क पर “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर देश के वीर सपूत शहीद लॉस नायक विजय कुमार शुक्ल को उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान आईटीआई परिसर में विजय पार्क पर पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र व अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा देश के सच्चे सपूत कई सेवानिवृत्त फौजियों को शील्ड प्रदान व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।