अंबेडकर नगर – कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह के करकमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल शहीद सैनिकों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज कुमार पांडे ,सूबेदार मेजर कैप्टन ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव एवं शहीद सैनिक विक्रमादित्य के बारे में सैनिकों के अदम्य साहस के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। सैनिकों के संबंध में कविताओं के माध्यम से बताया गया और अंत में शहीद सैनिकों विक्रमादित्य की पत्नी श्रीमती शांति देवी का सम्मान करते हुए समापन किया गया।सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बी के शुक्ला द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया।