बस्ती 26 जुलाई माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड परीक्षा में केंद्र निर्धारण के लिए विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की सूचना और जीओ लोकेशन परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए है। विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कराने के लिए ब्लॉकवार तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक को विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और तीन दिन में विद्यालय की जियो लोकेशन अपलोड करने के निर्देश दिए है। विद्यालयों में सुविधाओं का सत्यापन कराने के लिए ब्लॉकवार तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति अपने-अपने ब्लॉक में विद्यालयों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन करेंगी। जिला स्तर से दस अगस्त तक सत्यापन रिपोर्ट की जांच कर परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराई जाएगी। वेबसाइट पर गलत सूचना अपलोड करने और गलत सत्यापन रिपोर्ट बनाने पर प्रधानाचार्य और समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।