बस्ती: हर्रैया थाना क्षेत्र खम्हरिया गंगाराम गांव में सोमवार को एक युवती को घर में गोबर का उपला निकालते समय किसी जहरीले सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। 18 वर्षीय माया देवी पुत्री हरिप्रसाद को सथानीय अस्पताल से जिला अस्पताल बस्ती, वहां से चिकित्सक ने हालत नाजुक देख कैली मेडिकल कालेज के रेफर कर दिया।