नवयुवक सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह एवं विशाल भण्डारे का किया  गया आयोजन 

नौतनवा ( महाराजगंज) नवयुवक सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

कस्बे के गांधी नगर में स्थित प्राचीन काली माता मंदिर के फर्श निर्माण ,मार्बल लगाने एवं अन्य विकास कार्यो में सहयोग करने वाले श्रद्धालुओं को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पटका पहना कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी रहे। उन्होंने ने कहां कि मंदिर के विकास के लिये जो भी प्रस्ताव आयेगा उस पर विचार करके पूरा किया जायेगा। माता रानी पूरे नगर कि रक्षा करे एवं सभी का कल्याण करें।

विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया रहे।

समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किये और मंदिर के विकास में सहयोग प्रदान करने के लिये सभी को धन्यवाद दिये।

कार्यक्रम कि शुरुआत माता के पूजा अर्चना एवं आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल, सीताराम अग्रहरि, सभासद अनिल मद्धेशिया, जयप्रकाश मद्धेशिया, भाजपा अध्यक्ष बेचू लाल चौरसिया, समाज सेवी गौतम जोशी, समाज सेवी बद्री प्रसाद अग्रहरी, राजीव शर्मा, विकास जायसवाल, सनातन मद्धेशिया, राकेश मद्धेशिया, सुबास जायसवाल, आनंद मिश्रा, प्रेमचंद जायसवाल (गुरू जी), पत्रकार श्रीचंद बर्नवाल, विनोद पटवा, समाजसेवी कृपा शंकर मद्धेशिया, जगदम्बा वर्मा, राकेश वर्मा, उमाशंकर मद्धेशिया को पट्का पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर समिति के सदस्यों मे कोषाध्यक्ष गोपाल लोहिया, रमेश मद्धेशिया उपाध्यक्ष अमित जायसवाल, मनोज जायसवाल, विनोद जायसवाल,पंकज उपाध्याय, महामंत्री सुनील द्विवेदी, प्रो. अमित श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, संतोष जायसवाल(अध्यापक), अमित कुमार जायसवाल, उदयभान चौधरी, कल्याण मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, गोपाल अग्रहरि इत्यादि लोग उपस्थित रहे।