जीआरपी व छपिया पुलिस में छाया रहा सीमा विवाद
बस्ती: बभनान रेलवे स्टेशन के पीछे सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे एक युवक शव संदिग्ध परिस्थितियों में पांच घंटे तक पड़ा रहा। रात पौने आठ बजे पुलिस की नींद टूटी और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के मुताबिक बिहार प्रदेश के पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी थानाक्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी 25 वर्षीय कापोऋषिदेव पुत्र शंकरऋषि देव आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे । ट्रेन बभनान रेलवे स्टेशन पर रुकी तो तबीयत खराब होने के चलते वह बभनान रेलवे स्टेशन पर उतर गए। इलाज करने के लिए बभनान के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर उसे छोड़ दिया । वापस बभनान रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचे ही थे कि फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही देर में मृत्यु हो गई। दिवंगत के साथी उसी गांव के रंजीत ऋषि देव पुत्र नेत्री ऋषि देव ने घटना की जानकारी जीआरपी व स्थानीय पुलिस को दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर राशिद बाग अंसारी ने बताया कि मृत्यु की सूचना के बाद आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए चूंकि पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी जीआरपी या सिविल पुलिस होती है इसलिए आरपीएफ चाह कर भी पोस्टमार्टम नहीं करा सकती। चर्चा है कि जीआरपी और छपिया पुलिस में सीमा विवाद के चलते शव को न तो छपिया पुलिस उठाना चाहती थी और न ही जीआरपी। बाद में छपिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। छपिया थाना के बभनान चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।