महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । राम नगरी अयोध्या ने प्रथम बार दशरथ महल प्रांगण में एक ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया । यशस्वी विंदु गद्दाचार्य स्वामी श्री देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज के प्रिय शिष्य जगद गुरु अर्जुन द्वाराचार्य कृपालु श्री राम भूषण दास जी महाराज के कुशल संयोजन और जगद गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज की गरिमामयी अध्यक्षता में यह समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और स्वच्छता कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मुख्य रूप से प्रयागराज में हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए महाकुंभ के दौरान अयोध्या नगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं और भक्तों की विशाल भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और उनकी निस्वार्थ सेवा करने वाले अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था। इसके अतिरिक्त, राम नवमी मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में निभाई गई उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को भी सराहा गया। मेले के दौरान अयोध्या नगरी में व्यापक स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को भी इस अवसर पर पुष्पहार, अंग वस्त्र और 11 सौ रूपए की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सराहना की।
“अयोध्या अलंकरण सम्मान समारोह” में मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल जी, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार तिवारी जी, जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नैय्यर जी, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन सिंह जी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, क्षेत्राधिकारी अयोध्या श्री आशुतोष तिवारी जी, सी.ओ. सिटी, अपर जिला अधिकारी प्रशासन, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व, एस.डी.एम. सदर, तहसीलदार सदर, सी.ओ. बीकापुर, ओ.एस.डी. मंडलायुक्त श्री अविनाश चंद पांडेय, आर.एम. अयोध्या, सी.ओ. परिसर, कोतवाली प्रभारी अयोध्या श्री मनोज शर्मा जी, थाना कोतवाली प्रभारी श्री राम जन्म भूमि अयोध्या श्री अभिमन्यु शुक्ला जी, यलो जोन प्रभारी, सी.ओ. यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारी कैंट, लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी, दर्शन नगर चौकी प्रभारी, कटरा चौकी प्रभारी सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह के एक विशेष आकर्षण के रूप में, अयोध्या अलंकरण सम्मान समारोह” के संयोजक जगदगुरु अर्जुन द्वाराचार्य कृपालु श्री राम भूषण दास जी महाराज और वरिष्ठ अधिकारियों ने जगद गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज को प्रयागराज कुंभ में जगद गुरु पद की प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त होने के बाद अयोध्या आगमन पर भावभीना स्वागत करते हुए पुष्पहार, शाल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके प्रतिउत्तर में, जगद गुरु स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज और वरिष्ठ अधिकारियों ने समारोह के यशस्वी आयोजक जगद गुरु अर्जुन द्वाराचार्य कृपालु श्री राम भूषण दास जी महाराज को प्रतीक चिन्ह, शाल और पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया। इस पावन अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रद्धालुओं, भक्तों और विशिष्ट अतिथियों ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसाद ग्रहण किया। राम नगरी अयोध्या में इस प्रकार का भव्य और प्रेरणादायक सम्मान समारोह पहली बार आयोजित किया गया, जिसने सेवा, समर्पण और आपसी समन्वय की एक नई और अनुकरणीय मिसाल स्थापित की।