महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । प्रमोद वन स्थित श्री विजय राघव कुंज में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। विजय राघव कुंज के यशस्वी पीठाधीश्वर स्वामी श्री नंद नंदनम शरण जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भगवान के जन्म के शुभ अवसर पर मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं और भक्तों ने “जय श्री राम” के उद्घोष से पूरे मंदिर परिसर को राममय बना दिया। संतों, भक्तों और सखियों ने भक्तिभाव से झूम-झूम कर मंगल बधाई गान किया और भगवान के जन्मोत्सव को और भी गौरव प्रदान किया। इस पावन अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त दूर-दूर से पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोरखपुर और लखनऊ जैसे विभिन्न स्थानों से आए भक्तों और अतिथियों ने इस उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी आगंतुक संत-महंतों, अतिथियों और भक्तों के विश्राम और भोजन-प्रसाद की व्यापक व्यवस्था की गई थी।
श्री महंत नन्द नंदनम शरण जी महाराज के कुशल नेतृत्व में मंदिर का निरंतर समग्र विकास हो रहा है। उनके मार्गदर्शन में नित्य संत सेवा, अतिथि सेवा, विप्र सेवा और छात्र सेवा जैसी कल्याणकारी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। श्री महंत नंदनंदनम शरण जी अपनी विनम्रता, उदारता और परमार्थ सेवा के लिए जाने जाते हैं।
कुल मिलाकर, श्री विजय राघव कुंज में श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन अत्यंत सफल और भक्तिमय रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम के जन्म की खुशियों को मिलकर मनाया।