महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । चैत्र माह की एकादशी के पावन अवसर पर अयोध्या नगर निगम द्वारा एक भव्य स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सैकड़ों छात्रों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी विशेष टी-शर्ट और कैप पहने हुए थे, जिन पर स्वच्छ अयोध्या का संदेश अंकित था। रैली ने पंचकोसी परिक्रमा करते हुए नगरवासियों को स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
रैली का शुभारंभ लता मंगेशकर चौक से हुआ, जहाँ महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री चंद्रविजय सिंह और नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम में ओलंपिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडे, पार्षद अनुज दास, महेंद्र शुक्ल, रिशु पांडे, पूर्व सभासद रमेश राना, आशीष मिश्र, श्रीनिवास शास्त्री, लेफ्टीनेंट कर्नल एसके सिंह, विनोद पाठक समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रैली में शामिल छात्रों के एक दल ने स्केटिंग की शानदार कला का प्रदर्शन कर सभी को मोहित कर दिया। लता चौक से आगे बढ़ते हुए रैली का पहला पड़ाव मानस भवन चौराहा था, जहाँ पार्षद अंकित त्रिपाठी ने साइकिल यात्रियों का स्वागत किया और उन्हें जलपान कराया। इसके पश्चात, दशरथ कुंड तिराहे पर पार्षद सुल्तान अंसारी, पार्षद लल्लुर यादव और चूड़ामणि चौराहा पर स्थानीय निवासियों ने रैली में शामिल लोगों का आत्मीय स्वागत किया। चक्र तीर्थ पर पार्षद अनिकेत यादव ने युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। राजघाट तिराहे पर रामजस मांझी ने अपने साथियों के साथ साइकिल यात्रियों का स्वागत किया।
पंचकोसी परिक्रमा पूरी करने के बाद रैली वापस लता चौक पर आकर संपन्न हुई। इस जागरूकता रैली में आर्मी पब्लिक स्कूल, जिंगल बेल स्कूल, उदया पब्लिक स्कूल, साकेत महाविद्यालय, श्री वेदांत विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, महाराजा इंटर कॉलेज सहित शहर के कई प्रमुख विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि इस यात्रा का आयोजन नई पीढ़ी को अयोध्या की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य लक्ष्य अयोध्या के पर्यटन को बढ़ावा देना और युवाओं को यहाँ की गौरवशाली संस्कृति से परिचित कराना है। इसके साथ ही, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना भी इस रैली का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य था, ताकि सभी नागरिक अपने शहर को उसकी धार्मिक पहचान के अनुरूप स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दे सकें।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने इस पहल को वर्तमान समय की आवश्यकता और अत्यंत सराहनीय बताया। रैली के दौरान स्वच्छता का संदेश देने वाले प्रेरणादायक गीत लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेजर दिनेश सिंह, संजय ठाकुर और कर्नल धरियाशील जगदले ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।