महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में इस बार श्री राम जन्मोत्सव की भव्यता देखते ही बन रही है। गोलाघाट स्थित पुरुषोत्तम भवन में भी रामनवमी की धूम देखने को मिली। मंदिर के महंत सिया राघव शरण जी ने बताया कि इस बार रामनवमी का उत्सव पूरे अयोध्या में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महंत जी ने कहा कि पुरुषोत्तम भवन में विशेष पूजन, भजन-कीर्तन और शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्री राम के जन्म की खुशी में भक्तों ने जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने बताया कि राम जन्म के शुभ मुहूर्त पर मंदिर में विशेष आरती की गई, जिसमें देश-विदेश से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए।अयोध्या में इस बार रामनवमी पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और हर गली-मोहल्ले में भगवान श्रीराम के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।