महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या धाम में आज सुबह लगभग 8:30 बजे सरयू नदी के स्नान घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया। स्नान कर रहा एक बच्चा अचानक गहरे पानी में डूबने लगा, जिसे तत्परता दिखाते हुए जल पुलिस ने सकुशल बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, विपिन पुत्र राधेश्याम, निवासी चकिया, जनपद सुल्तानपुर, सरयू नदी में स्नान कर रहा था। इस दौरान नदी का जल स्तर घट रहा था, जिसके कारण लगे जल बैरिकेड के अंदर लगभग 9-10 फीट गहरी खाई बन गई थी। स्नान करते समय बच्चा अचानक इस गहराई में चला गया और डूबने लगा। जल बहाव की तेज धारा के कारण वह और भी गहराई में चला गया।
ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, तेजतर्रार आरक्षी नित्यानन्द यादव, आरक्षी पंकज पाल, आरक्षी मुन्ना यादव और स्थानीय नाविक दीपक मांझी व दिवाकर मांझी ने बच्चे को डूबता देख तुरंत कार्रवाई की। जल पुलिस की पूरी टीम ने बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे पानी में छलांग लगाई और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अयोध्या में जल पुलिस यूनिट की तैनाती अक्सर डूबते हुए लोगों को बचाने में सहायक सिद्ध होती है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना भी बढ़ी है। जल पुलिस के इस साहसिक कार्य की न केवल जनपद अयोध्या बल्कि आसपास के अन्य जनपदों में भी जमकर सराहना की जा रही है। लोगों ने जल पुलिस यूनिट को बधाई दी और उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रशंसा व्यक्त की, जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष और खुशी का माहौल है।