बस्ती । सोमवार को पब्लिक स्कूल कप्तानगंज में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया स्कूल के बच्चे जिले और प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करके भी विद्यालय और अपने गांव व माता-पिता का मान बढ़ाया है I सम्मानित होने वाले बच्चों में आयुष वर्मा जो की नंदकिशोर चौधरी के पुत्र हैं ग्राम बैहार के निवासी हैं यह विद्यालय में कक्षा 8 में अध्यन थे और इन्होंने अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में पिछड़ा वर्ग होते हुए भी जनरल वर्ग में दसवां रैंक लाया है I कौड़ीकोल के रहने वाले रमेश चंद्र जी के सुपुत्र समर्थ शिरोमणि ने भी अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके विद्यालय का मान बढ़ाया I
इसके अलावा रकबा (अतरौडा) की रहने वाली सुरेंद्र कुमार की सुपुत्री अवंतिका मौर्य ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके अपने जिले का मान बढ़ाया I सम्मानित होने के बाद बच्चों ने बताया कि उनकी कक्षाओं में कक्षा की पढ़ाई के साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी अध्यापकों द्वारा कराई जाती है
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी जी ने बच्चों और अभिभावकों को फूलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया लड्डू खिलाकर अपनी खुशी प्रकट की साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों की उचित शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए कृत संकल्पित है और इसी तरीके से हर वर्ष प्रतिभाओं को निखारने और तराशने का काम विद्यालय करता रहा है उन्होंने आए हुए अभिभावकों को आभार ज्ञापित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की Iइस मौके पर प्रशांत, गीता ,जगनारायण मिश्र विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा , रमेश चंद्र उपाध्याय ,प्रेमसागर मौर्य, सुनील वर्मा, गुलाम मोहम्मद आदि उपस्थित रहे I